सिद्धपुर वैदिक संगठन ने आईएएस संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर जताया विरोध, सख्त कार्रवाई की मांग

सीहोर। सिद्धपुर वैदिक संगठन के सदस्यों ने ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में विरोध दर्ज कराया। संगठन के पुजारियों और सदस्यों ने मंत्रालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अधिकारी की टिप्पणी को घोर निंदनीय बताया।
क्या था विवादित बयान
आईएएस संतोष वर्मा जो वर्तमान में मंत्रालय में पदस्थ हैं ने कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज की बेटियों के संबंध में एक आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण पूरे समाज में गहरा रोष व्याप्त हो गया। संगठनों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाला और संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारी के लिए अशोभनीय कृत्य बताया है।
संगठन ने की त्वरित कार्रवाई की मांग
सिद्धपुर वैदिक संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन में मांग की है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध तत्काल सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई करे। पुजारियों का कहना है कि इस तरह के बयान देने वाले अधिकारी को महत्वपूर्ण पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
सरकार द्वारा अब तक की कार्रवाई
विवाद सामने आने के बादए सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच के बाद आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को उनके वर्तमान पद से हटाकर/स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें अटैच किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, जिसका उद्देश्य उनके बयान की सत्यता और नियम उल्लंघन की प्रकृति की जांच करना है। संगठनों ने मांग की है कि यह जांच शीघ्र पूरी कर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने जैसे कठोर कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में संगठन के चन्द्र शेखर तिवारी, जगदीश शर्मा, अरुण शर्मा, अखिलेश राजोरिया, राहुल शास्त्री, पियुष शर्मा, पं. पीकेन्द्र शर्मा, पं. अखिलेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Exit mobile version