Newsग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकविशेष

सीधी की घटना: मुख्यमंत्री ने आदिवासी के पैर धुलाए, सम्मान किया, कुशलक्षेम भी पूछी

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेशाब करने के मामले में प्रदेश की सियासत भी उबाल पर है। घटना का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रशासन ने उसका घर भी जमींदोज कर दिया है। इधर घटना के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने आदिवासी युवक को अपने निवास पर बुलाकर उसके पैर धोए एवं शॉल ओड़ाकर सम्मान भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी युवक से कुशलक्षेम पूछी तो वहीं उन्होंने सरकारी योजनाओें के बारे में भी जानकारी ली। इस पर युवक ने बताया कि उसे योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, भाजपा ने बनाई कमेटी-
सीधी मेें भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो सामनेे आनेे के बाद प्रशासन ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार भी कर लिया एवं उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया। इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जो जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेंगी। इस मामले में कांग्रेसी भी मैदान में कूद पड़ी है। कांग्रेस भी जांच कमेटी बनाएंगी। 10 जुलाई को सभी कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वे सीधी घटना के साथ प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों से राज्यपाल को अवगत कराएंगे। आदिवासी संगठनों ने भी इस मामले कोे लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा है।
ये बोले नेता-
सीधी घटना को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी घटना को लेकर शिवराज सरकार पर जुबानी हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि आज मेरा मन मध्यप्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भाजपा के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्यप्रदेश के करोड़ों आदिवासियों का अपमान है। मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।
अब सीना जोरी कर रही बीजेपी: जीतू
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी, मुद्दा फिर वही है कि नेमावर हत्याकांड, सिवनी गौ-तस्करी हत्याकांड जैसे अनेक जघन्य अपराधों में भाजपा से जुड़े लोगों पर ही आरोप क्यों लग रहे हैं? अपराध तो यह भी है कि हर बार मुख्यमंत्री कार्रवाई का दावा करते हैं और फिर एक नया अपराध हो जाता है। फिर भाजपा के लोग अपने समर्थकों को बचाने में जुट जाते हैं। न्याय तो तब होता जब आरोपों से घिरे विधायक आदिवासी उत्पीड़न के दोषी को फांसी की सजा देने की मांग करते।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने सीएम को पत्र लिखा-
इधर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें सीधी घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच हो। वहीं, आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
घटना दुर्भाग्यजनक, सरकार ने कड़ी कार्रवाई की: वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से घटना हुई, वह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा के नेतृत्व में हमने चार लोगों की समिति बनाई है। राम लाल रौतेलजी वरिष्ठ नेता हैं। निगम मंडल के वे अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में विधायक शरद कौल, विधायक अमर सिंह, और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेव सिंह सीधी जाकर के सारी चीजों को गंभीरता के साथ जांच करेंगे। वे संगठन को रिपोर्ट करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button