सीहोर: चिंतामन श्रीगणेश को ध्वज अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि का मांगा आर्शीवाद, निकली भव्य झंडा यात्रा
सीहोर। गणेशोत्सव के दौरान हर वर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्र एवं सीहोरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर कांग्रेस के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना की अगुवाई में भव्य झंडा यात्रा निकालकर चिंतामन श्रीगणेश को ध्वज अर्पित किया गया। इस दौरान श्रीगणेश के जयकारों से पूरा माहौल गणेशमय हो गया।
झंडा यात्रा की शुरूआत नगर के कोतवाली चौराहे से हुई। यहां पर अलग- अलग वार्डों से युवाओं की टोलियां ढोल-ढमाकों के साथ शामिल हुई। यहां से यात्रा मुख्य बाजार से, अमर टाकीज चौराहा, शुगर फैक्ट्री चौराहा होते हुए प्रसिद्ध चिंतामन श्रीगणेश मंदिर में पहुंची। इस भव्य यात्रा में हजारों युवा भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। नगर में अनेकों स्थानों पर झंडा पदयात्रा का स्वागत किया गया। इस यात्रा में उज्जैन के प्रसिद्ध डमरू वादक कलाकार शामिल हुए, जो नगर में आकर्षण का केन्द्र बने। अलग-अलग क्षेत्रों से आई भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने चिंतामन श्रीगणेश को ध्वज अर्पित कर क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि की कामना की और भगवान श्रीगणेश से प्रार्थना की कि लोगों में एकता का भाव बना रहे। गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना की। झंडा यात्रा में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, घनश्याम यादव, विवेक राठौर, आशीष गहलोत, प्रदीप सरकार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे एक दिन पहले झंडा यात्रा को लेकर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के निज निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। इस दौरान यात्रा कोे लेकर श्री सक्सेना ने युवाओें को मार्गदर्शन दिया था।