सीहोर। शहर के सीवन स्काई सिटी के नजदीक विश्वनाथपुरी में स्थित प्रसिद्ध श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी हनुमान जन्म महोत्सव के शुभ अवसर पर 13 अप्रैल शनिवार से नौ दिवसीय भव्य श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा की शुरूआत में कलष यात्रा निकाली जाएगी। समिति द्वारा श्री रामकथा आयोजन का प्रचार-प्रसार का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। मंदिर समिति एवं कालोनीवासियों द्वारा भव्य श्रीराम कथा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, कथा आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन बैठक आयोजित कर तैयारियांे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 13 अप्रैल शनिवार से 21 अप्रैल रविवार तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक नौ दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा। कथा में शहर के सुप्रसिद्ध श्री रामकथा वाचक श्रीश्री 1008 श्री उद्धवदास जी त्यागी महाराज श्रीराम कुटी त्यागी आश्रम सीहोर द्वारा सभी भगवतजनों को रामकथा की रसास्वादन कराया जाएगा। कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष पद अमित नीखरा ने बताया कि कथा पांडाल को सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है, कालोनी के युवा साथियों की टीम कथा आयोजन की तैयारियों में पूर्ण सहयोग कर रही है, वहींकालोनी वासियों में कथा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। कथा के शुभारंभ पर सायं 4 बजे पशुपतिनाथ मंदिर अवधपुरी से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बडी संख्या में महिलाएं और पुरूष शामिल होंगे। कलश यात्रा में महंत श्री उद्धवदास जी त्यागी महाराज भी प्रमुख रूप से सम्मिलित होंगे। कलश यात्रा चाणक्यपुरी के प्रमुख मार्ग से होती हुई कथा स्थल श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनारसिंह चौहान, संरक्षक कमलसिंह ठाकुर, पं. ओमप्रकाष शर्मा, एमएस परमार, मुकेश भावसार, इंद्रजीतसिंह, महेन्द्रसिंह चौहान, गोपालदास अग्रवाल, भानुप्रसाद गौर कथा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, संतोष परमार, सुमित गिरोेंदिया, सचिव मोहब्बत सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष किशन राठौर, आनंद अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी संजय भावसार सहित शुभम मालवीय, मुकेश प्रजापति, मनोज दुबे, नीरज ठाकुर, संतोष दरबार आदि अनेक समिति सदस्यों ने सभी धर्मप्रेमी जनों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीराम कथा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है। कलश यात्रा प्रभारी सुशीला सोनी द्वारा समस्त महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। कथा समापन के अगले दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में अखंड रामायण का पाठ भी आयोजन किया जाएगा। रामायण पाठ 22 अप्रैल को सुबह प्रारंभ होगा एवं 23 अप्रैल को समापन पश्चात हवन किया जाएगा। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।