सीहोर : नर्मदेश्वर मंदिर में चल रहा एक माह का आयोजन, कुबेरेश्वरधाम पर हर रोज पहुंच रहे हजारों कावड़ यात्री

- भैरूंदा के गोकुलधाम स्थित मंदिर में हर दिन हो रहा भगवान नर्मदेश्वर का अभिषेक

सीहोर। पवित्र सावन मास में जिलेभर में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। इस दौरान जहां कावड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं तो वहीं शिवालयों में भजन, पूजन के साथ अभिषेक किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्राएं लेकर विभिन्न नदियों के पवित्र जल से बाबा का अभिषेक कर रहे हैं। देशभर से यहां पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शहर के आस-पास के भी अनेक ग्रामीण क्षेत्र से कांवड़ यात्राएं लेकर कुबेरेश्वर धाम आ रहे हैं। धाम पर कावड़ यात्रियों का सम्मान विठलेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, आशीष वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, आकाश शर्मा, यश अग्रवाल आदि द्वारा किया जा रहा है। आगामी 17 अगस्त की कांवड़ यात्रा को लेकर पूरा प्रशासन और क्षेत्रवासी भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। गत दिवस एसडीएम और पुलिस के अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने सीवन घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
नर्मदेश्वर मंदिर में चल रहा एक माह का आयोजन –
जिले के भैरूंदा नगर स्थित गोकुलधाम कालोनी में भगवान नर्मदेश्वर मंदिर में भी सावन मास में एक माह का आयोजन चल रहा है। इस दौरान प्रतिदिन भगवान नर्मदेश्वर का अभिषेक, पूजा-पाठ होता है तो वहीं शाम को महाआरती के साथ में भगवान का श्रंृगार किया जाता है। सावन मास के पहले दिन से यहां पर हर दिन अलग-अलग यजमान द्वारा अभिषेक किया जा रहा है। ब्राह्म्णों द्वारा विधि-विधान से अभिषेक पूजा-पाठ कराया जा रहा है। दिन में जाप भी चल रहे हैं तो वहीं शाम को प्रतिदिन महाआरती की जा रही है। यहां पर हर दिन भगवान नर्मदेश्वर का आकर्षक श्रंृगार किया जा रहा है। यहां के व्यवस्थापक हिमांशु खंडेलवाल ने बताया कि गोकुलधाम के प्रसिद्ध भैरूंदा नरेश मंदिर प्रांगण में भगवान नर्मदेश्वर का प्रतिदिन अभिषेक किया जा रहा है। तीस दिन तक तीस यजमानों द्वारा यहां पर अलग-अलग दिन अभिषेक किया जा रहा है।