Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सिख समाज ने जसपाल सिंह अरोरा के नेतृत्व में किए कनाडा सरकार एवं तथाकथित खालिस्तानियों के पुतले दहन

 - भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित होकर जताया विरोध, की नारेबाजी

भोपाल/सीहोर। सिख समाज ने जिला पंचायत सीहोर के पूर्व अध्यक्ष एवं गुरूद्वारा सिख सभा के संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा के नेतृत्व में राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कनाडा सरकार एवं वहां के तथाकथित खालिस्तानियों के पुतले दहन किए। इससे पहले सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित हुए एवं कनाडा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तथाकथित खालिस्तानी आतंकवादियों को सरक्षण देने का विरोध जताते हुए पुतले दहन किए। इस दौरान कनाडा सरकार एवं तथाकथित खालिस्तानी आतंकवादियों को लेकर मुर्दावाद के नारे भी लगाए। इसको लेकर सीहोर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं गुरूद्वारा सिख सभा के संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा ने बताया कि कनाडा सरकार द्वारा कुछ देशद्रोहियों को खालिस्तानी नाम देकर एवं उन्हें आश्रय देते हुए हाल ही में कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमला कराया गया। कनाडा सरकार लंबे समय से हमारे विरोधी देशों से मिलकर भारत के लिए गहरी साजिश कर रही है। श्री अरोरा ने कहा कि हिन्दू सनातन धर्म का सबसे मजबूत पंथ सिख पंथ में से कुछ लोगों को भड़काकर उन्हें खालिस्तानी नाम देकर उनके द्वारा कनाडा में एक तथाकथित आंदोलन भी चलाया जा रहा है। उसके विरूद्ध सिख समाज एकजुट होकर ऐसे असामाजिक तत्वों व कनाडा सरकार के पुतने दहन करेगा। श्री अरोरा ने बताया कि कनाडा सरकार खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रही है। कनाडा सरकार खालिस्तानी आतंकवादियों को देश से बाहर निकाले। इस मौके पर सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=UCVZRNpuOLw

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button