Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर-आष्टा को पछाड़कर वीरपुरडेम पीएचसी बना सिरमौर, मुख्यमंत्री ने दिया कायाकल्प अवार्ड

चार माह पहले हुई थी वीरपुर डेम पीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिए जाने की घोषणा

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भी सरकार अस्पतालोें का कायाकल्प करने के लिए अभियान चलाया गया था। इसमें सीहोेर जिले के सीहोेर, आष्टा के अस्पताल सहित जिलेभर से करीब 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार की टीम की गणना में वीरपुर डेम का सीएचसी ही खरा उतरा। वीरपुर डेम पीएचसी को कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा करीब चार माह पहले हो गई थी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीहोर जिले के वीरपुर डेम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार पीएचसी वीरपुर डेम की डॉ. शुभांगी पटेल ने प्राप्त किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भारत सरकार की टीम द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक 97.7 प्रतिशत अंक वीरपुर डेम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ तथा गत वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किया। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने वीरपुरडेम की डॉक्टर डॉ. शुभांगी पटेल और उनकी टीम को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि चार माह पहले ही वीरपुर डेम पीएचसी कोे प्रथम स्थान प्राप्त हो गया था, लेकिन पुरस्कारों का वितरण अब किया गया।  जिला चिकित्सालय में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, समाज सेवी अखिलेख राय, सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ मांझी, डॉ आनंद शर्मा, डॉ. नवीन मेहर सहित समस्त डॉक्टर एवं चिकित्सा स्टाफ ने मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। वीरपुर पीएचसी को कायाकल्प पुरस्कार के तहत तीन लाख रूपए मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असिस्मेंट, अपकीप, सफाई-सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सूक्ष्म असिस्मेंट किया जाता है।
इन संस्थाओें का हुआ था चयन-
कायाकल्प अभियान के तहत अवार्ड के लिए जिला चिकित्सालय सीहोर, सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी जावर, सीएचसी बिलकिसगंज, सीएचसी लाडकुई, सीएचसी रेहटी, पीएचसी वीरपुर डेम, पीएचसी दिवडिया, पीएचसी अमलाहा, पीएचसी कोठरी, यूपीएचसी आष्टा, यूपीएचसी सीहोर तथा संजीवनी क्लीनिक सीहोर को चयनित किया गया था। इसमें वीरपुर डेम पीएचसी ने बाजी मार ली।
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं की मरम्मत जारी-
संपूर्ण कार्याकल्प अभियान के अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं की मरम्मत कैटेगरी के अंतर्गत एक करोड़ 37 लाख से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्राक्कलन अनुसार विशेष मरम्मत कार्य के लिए पीआईयू लोक निर्माण विभाग को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कार्य प्रारंभ किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले की 14 स्वास्थ्य संस्थाओं की मरममत के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इनमें चित्सिालय सीहोर के लिए 20 लाख 68 हजार 685, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाईबोरी के लिए 91 लाख रूपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटावा-इटारसी के लिए 9 लाख 38 हजार 214, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर के लिए 5 लाख 87 हजार 273, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर के लिए 13 लाख 57 हजार 704, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदानपुर के लिए 6 लाख 63 हजार 283, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाड़कुई के लिए 8 लाख 46 हजार 872, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलकिसगंज के लिए 8 लाख 15 हजार 8 रूपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर के लिए 6 लाख 75 हजार 254, सिविल अस्पताल आष्टा के लिए 19 लाख 17 हजार रूपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिद्धिकगंज के लिए 2 लाख 682 रूपए, सिविल अस्पताल इछावर के लिए 9 लाख 80 हजार 592, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निनोर के लिए 09 लाख 41 हजार 177 रूपए और सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज के लिए 8 लाख 55 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर लोक निर्माण विभाग को कार्य शीष्र ही प्रारंभ किया जाने का निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Potřebuji rám na zimu: 3 jednoduché konstrukce pro Dopad na vnitřní orgány při Jak horčice dělá kebab křehkým: Marináda je Použití peroxidu vodíku v každé kuchyni: 5 nečekaných způsobů využití Jak dlouho venčit psa: Normy aktivity pro štěňata, Mozeček zaznamenává neúspěchy živějí než úspěchy: Jak funguje