
आष्टा। सीहोर के समीपस्थ स्थित कुबेरेश्वर धाम पर चल रहे रूद्राक्ष महाकुंभ में शामिल होने के लिए आष्टा की तरफ से वाहनों का रैला लगातार चल रहा है। इंदौर से भोपाल जाने वाला सड़क मार्ग हो, कन्नौद-खातेगांव से भोपाल जाने वाला मार्ग या फिर शुजालपुर से आष्टा होकर भोपाल जाने वाला मार्ग हो, इर तरफ से कुबेरेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों से वहां पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं। आष्टा से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं कोे पेयजल मिल सके, इसके लिए नगर के समाजसेेवियों ने शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की। इस दौैरान महिलाओं के लिए आष्टा नगर मेें वर्षों से बंद पड़े शौचालयों कोे भी खुलवाया गया, ताकि लोगों को परेशानियां न आएं। इस दौरान कई लोगों के ठहराने की व्यवस्थाएं भी नगरवासियोें द्वारा की गई।