
भैरूंदा। वैसाख के माह में नर्मदा स्नान, देव स्थानों पर मन्नतें पूरी होने के बाद मान उतारने, दर्शन करने के लिए पहुंचकर रहे लोगों के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं। अब ऐसा ही हादसा भैरूंदा तहसील के नर्मदा तट नीलकंठ पर हुआ। यहां पर लखन गुजरिया उम्र 24 वर्ष निवासी महू भी नर्मदा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। बताया जा रहा है कि युवक भैरूंदा स्थित अपनी ससुराल में पूजा एवं तुलादान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ आया हुआ था। इसी दौरान सभी लोग तुलादान के लिए नीलकंठ पहुंचे थे और इससे पहले नर्मदा स्नान करने के लिए पानी में उतरे। यहां पर लखन गुजरिया नाम का युवक गहरे पानी में चला गया, इसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। इस हादसे की सूचना भैरूंदा थाने में दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी घनश्याम दांगी टीम के साथ नीलकंठ पहुंचे। यहां पर गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल भैरूंदा लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि युवक भैरूंदा स्थित अपनी ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचा था। इसी दौरान वे नीलकंठ नर्मदा स्नान करने गए थे और यहां पर हादसे का शिकार हो गए।
सलकनपुर में भी हो चुका है बड़ा हादसा-
वैसाख के माह में जमाल उतारने के लिए भोपाल के पांडेय परिवार के साथ भी गत दिनों सलकनपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर पांडेय परिवार के 6 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई। जिस 3 माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए पूरा परिवार खुशियों के साथ सलकनपुर पहुंचा था और यहां से लौटते वक्त उनकी टवेरा गाड़ी सलकनपुर स्थित भैरव घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
अवैध रेत खनन ले रही जान-
नीलकंठ में जमकर अवैध रेत खनन की जा रही है। दिनभर ट्रेक्टर-ट्रॉलियों से रेत ढोई जा रही है। जिस जगह हादसा हुआ यहां पर भी गड्ढा था, जिसके कारण युवक डूब गया। नर्मदा नदी में दिनभर नाव से रेत निकाली जा रही है, इसके कारण कई जगह गड्ढे हो गए हैं और अब ये गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं।