
रेहटी। नगरवासियों को बेहतर एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाली भारत हॉस्पिटल में अब सोनोग्राफी मशीन की सुविधा भी मिल सकेगी। यहां पर रविवार को सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया गया। अब नगरवासियों सहित रेहटी तहसील के लोगों को सोनोग्राफी के लिए भोपाल, होशंगाबाद सहित कई अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। शुभारंभ अवसर पर भारत हॉस्पिटल में डॉ. शुभांकर बर्मन सहित संचालक अशोक कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान, सतीश चौहान, डॉ विनोद यादव द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद इटावा सरकार के गुरुजी आनंद गिरी जी महाराज के हाथों से सोनोग्राफ़ी मशीन का शुभारंभ फ़ीता काटकर किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल संचालकों द्वारा गुरुजी को शाल, श्रीफल से उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी केके पालीवाल, राजेंद्र पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष, अर्चना राजीव शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष रेहटी, रामगोपाल टेलर वरिष्ठ नेता एवं देवी धाम ट्रस्ट सदस्य सलकनपुर, गजराज सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद रेहटी, रघुवीर पटेल, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद रेहटी, रिखीराम यादव देवी धाम ट्रस्ट सदस्य एवं सरपंच, अनार सिंह चौहान, पुरषोत्तम यादव, महामंत्री, भागीरथ मंडलोई, राजेश यादव, अखिलेश गुप्ता, संतोष शर्मा, चेतन पटेल, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सीहोर, भगवत् ठाकुर, धर्मेंद्र सोलंकी, कृतिन जिराती, भगवान सिंह चौहान, सुरेंद्र मालवीय, शंकरलाल चौहान, अनिल चौहान, जगदीश चौहान, गब्बर यादव, सुभाष यादव, राकेश यादव, जितेन्द्र यादव, कमलेश पटेल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, छेत्रवासी सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।यहां बता दें कि भारत हॉस्पिटल में इससे पहले एक्स रे, मेडिकल, लैब, आईसीयू, ओटी सहित कई अन्य सुविधाएं भी निरंतर मिल रही है। अस्पताल द्वारा समय-समय पर फ्री कैंप लगाकर लोगों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है।