
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थानों द्वारा कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाए। यातायात नियमों का पालन सहित आगामी त्यौहारों को लेकर बेहतर पुलिसिंग की जाए, ताकि किसी तरह की घटना, दुर्घटनाएं न हों। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने यातायात नियमों को लेकर निर्देश दिए कि वाहन की सर्विसिंग, वाहन के ब्रेक, टायरों की जांच, वाइपर की जांच, लाईटस चालू हो, धीमी गति में चले, सुरक्षित दूरी बनाए, जल भराव की स्थिति में पुल, पुलिया पर वाहन न चलाएं, ओव्हर स्पीडिंग ना करें, यातायात नियमों का पालन करें। एसपी ने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को विदाई भी दी तो वहीं चयनित आरक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर ज्वाइनिंग भी कराई।
ये भी दिए दिशा-निर्देश
– शासन के निर्देशानुसार 1 से 7 जुलाई से मध्य सभी इकाईयों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होना है। इस दिशा में सभी अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए जनमानस को भी जागरूक करें।
– मोहर्रम की तैयारी हेतु रूट व्यवस्था देखना, सभी स्थानों पर व्यवस्था लगाना, प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित करने तथा इनके वॉलेंटियर तैयार करवाकर आवश्यकता अनुसार उपयोग लेने के निर्देश दिए गए।
– सावन में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना, कुबेरेश्वरधाम में आयोजित होने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए रूट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था करना।
– सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें एवं आगामी रैकिंग को देखते हुए विशेष तौर से जो लंबे समय से लंबित शिकायते हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। इस दौरान एएसपी सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रभारी जिला विशेष शाखा भी शामिल रहे।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 6 शासकीय सेवकों को दी विदाई-
चयनित आरक्षकों को दी ज्वाइनिंग, बांटे प्रमाण-पत्र-