एसपी मयंक अवस्थी ने स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम ‘भविष्य से भेंट’ में दिए विद्यार्थियों को टिप्स

सीहोर। जिलेभर में तीन दिवसीय स्कूल चले हम अभियान का समापन हो गया। इस दौरान पहले दिन जहां प्रवेश उत्सव मनाया गया तो वही दूसरे दिन शिक्षकों ने बच्चों के माता-पिता, पालकों के साथ बैठक की। अभियान के अंतिम दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी शासकीय सीएम राइस मनु बेन उमावि मंडी पहुंचे। यहां पर उन्होंने बच्चों को जहां कई कानूनी बातों के बारे में जानकारी दी तो वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कक्षा दसवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय व्यवस्था, समय प्रबंधन, विशिष्ट उद्देश्य निर्धारित करना आदि के संबंध में विस्तार से बताया व समझाया। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के समय ध्यान में रखने योग्य बातें भी बताई। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य दीपसिंह राठौड़ एवं सभी शिक्षक उपस्थित हुए।

पुरस्कार देकर किया सम्मानित –
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा प्रश्नों के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया। सभी छात्र-छात्राओं के अनुसार यह सत्र उनके लिए अत्यधिक उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा व भविष्य के लिए उनको नई-नई जानकारियां मिली।