सीहोर। एक महीने तक खुदा की इबादत करने के बाद शनिवार में ईद मनाई गई। ईद की मुख्य नमाज ईदगाह पर हुई। सुबह 7 बजे नमाजियों ने एकसाथ नमाज पढ़ी और देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी। नमाज से पहले शहर काजी यूसुफ अंसारी ने तकरीरें कीं। इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मस्जिदों भी नमाज हुई। शहर काजी यूसुफ अंसारी ने ईद की नमाज से पहले मुस्लिम धर्मावलंबियों को संबोधित किया और रमजाम की महत्ता बताई। नमाज के बाद खुतबा हुआ और बाद में दुआ की गई।
सीहोर जिले में ईद का त्योहार परंपरा के अनुसार मनाया गया। ईद के अवसर पर नेताओं के अलावा आम लोगों ने भी एक-दूसरे को गले मिलकर दिली मुबारकबाद दी। रमजान महीने के बाद शनिवार को ईद का त्योहार पूरे सीहोर जिले में परंपरा के अनुसार मनाया गया। ईद के अवसर पर मुस्लिम समाजजनों के घरों पर सिवइयां बनाई गई और लोगों को मिठाईयां भी खिलाई गई। ईदगाह पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, विधायक सुदेश राय सहित अन्य नेताओं ने लोगों को ईद की दिली मुबारकबाद दी।
ईद पर नवोदित कला मंच ने किया सम्मान-
इधर सीहोर में ईद के अवसर पर नवोदित कला मंच, साहित्य साधना मंच, मध्य प्रदेश मानव अधिकार एवं जागरूक सम्मान समिति तथा मानव विकास एवं पर्यावरण जागरूक समिति ने नवोदित कला मंच के अध्यक्ष डॉ. अनीस खान के नेतृत्व, कार्यकारणी अध्यक्ष डॉ. एससी हुरमाड़े के मार्गदर्शन में डॉ. फरहत खान गोल्ड मेडलिस्ट त्वचा रोग विशेषज्ञ भोपाल, डॉ. निदा खान नेत्र विशेषज्ञ शंकर नेत्रालय चेन्नई तथा डॉ. अमान खान चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल का उनकी उपलधियों पर सम्मान किया।