तेज रफ्तार खाली डंपर ने ली एक की जान

भैरूंदा। तेज रफ्तार खाली डंपर एक व्यक्ति के लिए काल बनकर आया। डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन अस्पताल में जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में मृतक व्यक्ति लखनलाल पिता थाबूलाल उम्र करीब 55 वर्ष रेहटी तहसील के ग्राम रघमड़ा का निवासी है, लेकिन डंपर ने उसे टक्कर भैरूंदा से मंडी की तरफ जाने वाले रोड पर मारी। लखनलाल सिंचाई विभाग में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि मृतक लखनलाल अपनी मोटरसाइकिल से मंडी की तरफ से भैरूंदा की तरफ आ रहा था और डंपर भैरूंदा की तरफ से जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर वहां से भाग भी गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से घायल लखनलाल को भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में भैरूंदा पुलिस ने भी मर्ग कायम कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मारी टक्कर-
थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि मंडी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि किसी पीले कलर के डंपर ने टक्कर मारी और तेज रफ्तार से डंपर चलाकर भाग गया। मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी है।
खतरनाक हो रही है ये सड़क –
भैरूंदा से मंडी की तरफ जाने वाली सीमेंट-क्रांकीट की सड़क बेहद खतरनाक साबित हो रही है। दरअसल इस रोड पर बीच में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। इन दरारों में आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके कारण यहां पर दो पहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर घायल भी हो रहे हैं। इस रोड पर दिनभर डंपरों की आवाजाही बनी रहती है। रेत से भरे डंपर तो धीमी स्पीड में जाते हैं, लेकिन खाली डंपर तेज रफ्तार में दिनभर दौड़ लगाते हैं। इसके कारण यह रोड जानलेवा भी साबित हो रही है।

Exit mobile version