सेंट मार्टिन स्कूल की तालिबानी सजा, कडक़ड़ाती सर्दी में बच्चों को किया अर्धनग्न

सीहोर। कडक़ड़ाती ठंड में जहां आम जनमानस घरों में ठिठुर रहा है, वहीं सीहोर के जताखेड़ा स्थित सेंट मार्टिन स्कूल में शिक्षा के नाम पर तालिबानी क्रूरता का खेल खेला गया। होमवर्क न करने की मासूम सी भूल पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को ऐसी सजा दी, जिसने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने इस घृणित कृत्य पर तत्काल एक्शन लेते हुए स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और आरोपी प्राचार्य को पद से हटा दिया है।
बता दें स्कूल की प्रिंसिपल समरीन खान और ड्राइवर शिबू पर मासूमों को अर्धनग्न करने का गंभीर आरोप लगा है। पीडि़त बच्चों के अनुसार उन्हें न केवल कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया, बल्कि इसी हालत में मुर्गा बनाकर पूरी क्लास और स्कूल परिसर में घुमाया गया। बच्चों ने यह भी खुलासा किया कि स्कूल में उन्हें माथे पर तिलक लगाने और हाथों में कलावा बांधने से भी रोका जाता था।
बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
जैसे ही इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जताखेड़ा गांव के ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि स्थिति को संभालने के लिए मंडी थाना पुलिस को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रशासन सख्त, डीईओ ने लगाया जुर्माना
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन तत्काल एक्शन में आया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच में शिकायतें सही पाए जाने पर डीईओ ने स्कूल प्रबंधन पर तत्काल एक लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया है।
पुलिस जांच जारी
इधर मंडी थाना पुलिस ने मामले की फाइल खोल दी है। सीएसपी डॉ. अभिनन्दना शर्मा ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। तथ्यों की पुष्टि होते ही प्रिंसिपल और संबंधित स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
अभिभावकों का दर्द
हम बच्चों को संस्कार और शिक्षा के लिए भेजते हैं, लेकिन यहां तो दिसंबर की हाड़ कपा देने वाली ठंड में उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया गया।

Exit mobile version