
सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र के निर्देश पर अशासकीय सत्यसांई यूनिवर्सिटी में बाल यौन शोषण, गुड टच बेड टच एवं पॉक्सो एक्ट से संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, गुड टच बेड टच, संवैधानिक मौलिक अधिकार, कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक आयोजन के पश्चात मुकेश कुमार दांगी, प्रशिक्षु न्यायाधीष सुश्री हितेषी शर्मा एवं सुश्री अकांक्षा कुमार उचाड़िया द्वारा विधि के छात्रों को केरियर गाइडेंस एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित विवि के कुलपति डॉ मुकेश तिवारी सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।