आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले सरपंच पर हो कड़ी कार्यवाही : पंकज शर्मा

कांग्रेस पार्टी ने की भाजपा नेता द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सीहोर। जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने सीहोर के अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी 159 सीहोर विधानसभा क्षेत्र तन्मय वर्मा से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में भाजपा नेताओं द्वारा सीहोर विधानसभा क्षेत्र में लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने और उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाए जाने का उल्लेख करते हुए ऐसे ही एक मामले की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया गया जिसमें पंकज शर्मा ने बताया कि भाजपा नेता और ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन के सरपंच हेमसिंह लोधी द्वारा दिनांक 20 मार्च को बरखेड़ा हसन स्थित मै. किरण वेयर हाउस पर गेंहू उपार्जन केन्द्र का ना सिर्फ शुभारंभ किया गया बल्कि किसानों के द्वारा स्वयं का स्वागत और सम्मान भी करवाकर ये दर्शाने की कोशिश की गई कि जैसे ये उपज भाजपा खरीद रही हो तथा इन उपार्जन केन्द्रों को भाजपा द्वारा ही खोला जा रहा है जबकि ये खरीद राज्य सरकार करती है ना कि कोई राजनैतिक दल । ऐसे में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के समय ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी आयोजन को हाईजैक कर भाजपामय करके मतदाताओं को प्रभावित करना खुले रूप से आचार संहिता का उल्लंघन है इसलिए इस मामले में ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन के सरपंच हेमसिंह लोधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि ऐसे ही एक मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो चुका है, जिसमें उनके द्वारा एक गेंहू उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ किया गया था, जबकि इस मामले में तो हेमसिँह लोधी द्वारा ना केवल उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ किया गया बल्कि किसानों से स्वयं का स्वागत और सम्मान कराकर चुनाव आयोग के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं, इसलिए इस मामले में भी भाजयुमो जिलाध्यक्ष वाले मामले की तरह ही कड़ी कार्रवाई करते हुए हेमसिंह लोधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज किए जाने की मांग पंकज शर्मा ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी से की है । उन्होंने इस मामले के सबूत के तौर पर उपार्जन केन्द्र के शुभारंभ समारोह का फोटो भी संलग्न किया है जिसमें फोटो लिए जाने की तारीख और समय स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे आचार संहिता उल्लंघन की पुष्टि होती है और इस मामले में प्रशासन के पास मामला दर्ज करने के लिए ये फोटो पर्याप्त आधार बनाते हैं ।
भवदीय,