Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर जिले की संस्कृति एवं विविधता को समझेंगे आईआईएम इंदौर के छात्र

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने छात्रों को दी ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों की जानकारी

सीहोर। सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की संस्कृति एवं विविधता को समझने के लिए आईआईएम इंदौर से प्रथम वर्ष के एमबीए छात्र 17 से 22 अक्टूबर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में छात्रों को जिले की पंचायत व्यवस्था एवं ग्रामीण विकास के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक परिदृश्य की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन से आमजन के जीवन में आ रहे बदलावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने एमबीए छात्रों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही आर्थिक, सामाजिक तथा विकासात्मक स्वसहायता समूहों की गतिविधियों के साथ ही सामाजिक सशक्तिकरण, संकटग्रस्त आर्थिक जरूरतें, आजीविका वृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को पुष्कर और अमृत योजनाओं का प्रभाव, मूल्यांकन और पीएम आवास योजना कार्यान्वयन रणनीति तथा समाज में आ रहे बदलाव के बारे में बताया। इस दौरान अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर तथा जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वे भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button