आष्टा। इंडियन फिटनेस संस्थान द्वारा आर्मी एवं पुलिस में चयनित हुए कैंडिडेट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायसिंह मेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आष्टा थे। विशेष अतिथि आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर एवं संतोष शर्मा एक्सीलेंस स्कूल रहे। इस अवसर पर राय सिंह मेवाड़ा ने कहा कि आप लोग बहुत किस्मत वाले हैं, जिनको भारत माता ने अपनी सेवा के लिए चुना है। आप लोगों को अपने एवं परिजनों के सपने सबको साकार करना है, आगे बढ़ना है। जीवन में रुकना नहीं है, बल्कि बढ़ते चलना है जीवन में कठिनाई आएगी, लेकिन कभी घबराना नहीं। आप सभी को मैं अपनी ओर से अपने परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आप ट्रेनिंग के पश्चात अलग-अलग जगह पर पोस्टेड होंगे, जहां पर आपको अलग-अलग परिस्थितिया मिलेगी। जिसे आपको आगामी जीवन में जीने की नई राह मिलेगी। इस अवसर पर नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र सिह राठौर ने कहा कि व्यक्ति को स्वप्ररित होना चाहिए। हमेशा सकारात्मक रहकर सोचना चाहिए। सकारात्मक रहकर कार्य करना चाहिए। सफलता असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हमने कितनी ईमानदारी से मेहनत की है। यदि ईमानदारी से मेहनत की है तो कोई वजह नहीं कि आप सफल ना हो पाए। आपको सफलता अवश्य मिले बस आपको निरंतर चलते रहना है। आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी सुनाए, जिससे आगामी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहेगी। इस अवसर पर गोपाल सिंह मेवाड़ा, दीप सिंह मेवाड़ा, राकेश मेवाड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। आर्मी ने जाने वाले जवान रोहित मेवाड़ा, गजेंद्र ठाकुर, जुगल मालवीय, राजू जायसवाल एवं एमपी पुलिस में चयनित संदीप कुमार, सुरेंद्र मेवाड़ा, अजय सिसोदिया, किरण वर्मा का तथा लांग रनिंग के लिए प्रीति परमार, रितिक परमार का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बेनी मेवाड़ा, जितेंद्र बुदासा, राजपाल प्रजापति सोनी, चेतन परमार उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन कुशलपाल लाला ने किया तथा आभार राकेश मेवाड़ा द्वारा व्यक्त किया गया।