Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पुलिसकर्मियों के बच्चोें के लिए अध्ययन केंद्र स्थापित, आईआईटी, यूपीएसपी सहित अन्य पुस्तकें रहेंगी उपलब्ध

सीहोर स्थित पुलिस लाईन में स्थापित किया गया अध्ययन केन्द्र,

सीहोर। प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर प्रदेश के सभी जिलों में लर्निंग सेंटर (अध्ययन केन्द्र) की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में जिला सीहोर अंतर्गत पुलिस लाईन सीहोर में निर्मित लर्निंग सेंटर (अध्ययन केन्द) का शुभारंभ भी किया गया। अध्ययन केंद्र का शुभारंभ अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पर डॉ. मोनिका शुक्ला पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल ग्रामीण रेंज, मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर, गीतेश गर्ग एएसपी सीहोर भी उपस्थित रहे। इस लर्निंग सेंटर की स्थापना पुलिस परिवार के बच्चों के लिए की गई है। पुलिस परिवार के सदस्यों से चर्चा एवं सुझाव के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिलेगा। पुलिस लाईन सीहोर में स्थित अध्ययन केन्द्र में बालक, बालिकाओं के लिए नई पुस्तक एवं पुरानी पुस्तकों का सग्रंह किया गया है।

ये रहेगी अध्ययन केंद्र में सुविधाएं-
इस अध्ययन केन्द्र में आईआईटी, नीट, नेट, राज्य लोक सेवा, सामान्य ज्ञान, आरक्षक भर्ती, एसएससी, कम्प्यूटर से संबंधित, व्यक्तित्व विकास संबंधित, रोचक कहानियां, एनसीआरटी की पुस्तकें, ग्लोब तथा विभिन्न प्रकार के नक्शे इत्यादि को शामिल किया गया है। अध्ययन केन्द्र बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित बनाया गया है। अध्ययन केन्द्र में कम्प्युटर, प्रिन्टर, प्रोजेक्टर के साथ-साथ इंटरनेट/वाईफाई की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बच्चों को उचित मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश हेतु पुलिस लाईन सीहोर में पदस्थ सूबेदार प्राची राजपूत एवं उनि राहुल श्रीवास्तव को अध्ययन केन्द्र के संचालन की जिम्मेदारी सौपी गई है। प्रत्येक माह बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से कैरियर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अध्ययन केंद्र के शुभारंभ अवसर पर निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर, मिलन जैन रक्षित निरीक्षक सीहोर, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी मंडी तथा जिले के अन्य थाना प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी तथा उनके परिजन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button