भैरुंदा पुलिस की सफलता, मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी २४ घंटे के भीतर गिरफ्तार

आईटीआई कॉलोनी से चोरी हुई पल्सर बरामद, सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से सलाखों के पीछे पहुंचा चोर

सीहोर। भैरुंदा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का महज २४ घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने न केवल चोरी की गई बाइक बरामद की, बल्कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
पुलस के अनुसार बीते २१ दिसंबर को फरियादी दीपक कुमार प्रजापति निवासी ग्राम बालागांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार उसकी पल्सर मोटरसाइकिल सेमलपानी रोड स्थित आईटीआई कॉलोनी से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज जांच शुरू की।
पुलिस की रणनीति में फंसा चोर
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत और एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जिसमें एक संदिग्ध युवक नजर आया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही शिवराज परते निवासी आईटीआई कॉलोनी भैरुंदा को हिरासत में लिया। सघन पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल विधिवत जब्त कर ली गई है।
आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी शिवराज परते को गिरफ्तार कर न्यायालय भैरुंदा के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। २४ घंटे के भीतर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस त्वरित कार्रवाई और आरोपी को दबोचने में भैरुंदा पुलिस टीम के सदस्यों की मुख्य भूमिका रही, जिनमें विशेष रूप से प्रधान आरक्षकरू धर्मेंद्र गुर्जर दिनेश जाट, आरक्षक प्रकाश, आनंद, लवकेश जाट और मनोक परते शामिल रहे।

Exit mobile version