सीहोर सायबर सेल की सफलता: गुम मोबाइल पाकर खुश हुए लोग
- पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 21 लाख रूपए से अधिक के 173 लोगों को वापस किए उनके स्मार्ट फोन
सीहोर। मोबाइल गुम हो जाने के बाद यदि वह वापस मिल जाए तो उससेे बड़ी और कोई खुशी नहीं होती है। ऐसी ही खुशी सीहोर सायबर सेल ने 173 लोगों कोे लौटाई है। हालांकि इससे पहले भी सायबर सेल यह कारनामा कर चुका है। इस बार भी सायबर सेल ने लोगोें के अलग-अलग स्थानों सेे गुम हुए 173 मोेबाइल को तकनीकी आधार पर खोजकर उन्हें वापस दिलाया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सभी 173 लोगों को उन्हें स्मार्ट फोन वापस किए।
सीहोर जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाइल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गए या गिर गए। इसकी विभिन्न थानों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, वहीं सायबर सेल में भी शिकायतें की गईं। ऐसे पीड़ित मोबाइल धारकों ने सीहोर पुलिस को भी मोबाइल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिए थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा गुम मोबाइल खोजने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर सेल टीम का गठन कर उक्त गुम मोबाइल खोजने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में सायबर सेल टीम द्वारा वर्ष 2021 से जुलाई-2023 तक के गुम मोबाइलों को तकनीकी सहायता से सर्च किया गया, जिसमें से कुल 173 गुम मोबाइल की पतारसी कर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। इनकी अनुमानित कीमत 21 लाख रूपए है। पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 112 गुम मोबाइल को वास्तविक मोबाइल धारको को विधिवत सुपुर्द किया गया। अन्य 61 मोबाइल का वितरण थाने स्तर पर वास्तविक मोबाइल धारकों को विधिवत सुपुर्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सायबर सेल की टीम ने उपस्थित मोबाइल धारकों को सायबर अपराध के संबध में जागरूक किया एवं इसकी जानकारी दी गई। सभी मोबाइल धारकों ने सीहोर सायबर सेल टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीहोर पुलिस के कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग सहित सायबर सेल टीम के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।