Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

हादसों का रविवार: नर्मदा नदी में मिली युवक की लाश, सलकनपुर में पलटी कार

रेहटी। सीहोर जिले में रविवार का दिन हादसों का दिन रहा। जिले की रेहटी तहसील में दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई तोे वहीं तीन अन्य घायल हो गए। दरअसल रेहटी तहसील के नहलाई नर्मदा तट से एक लाश बरामद की गई। रेहटी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नहलाई नर्मदा नदी में एक व्यक्ति की लाश देखी गई है। सूचना पर रेहटी थाने में पदस्थ एसआई विजय सिंह बैंस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर नर्मदा नदी से लाश बरामद करके उसकी शिनाख्त की गई। नर्मदा नदी से जो लाश मिली है वह उदयपुरा जिला रायसेन के निवासी चित्रकांत धाकड़ पिता लालचंद धाकड़ उम्र करीब 35 वर्ष की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति उदयपुरा से नर्मदा नदी में बह गया था। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सलकनपुर में पलटी कार, तीन घायल-
एक अन्य हादसे में भोपाल से सलकनपुर दर्शन करनेे के लिए आए एक परिवार की कार सलकनपुर में पीछे के रास्तों पर नीचे उतरते समय पलट गई। इसमें कार चालक सहित एक महिला एवं एक बच्चा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार को अवकाश के चलतेे भोपाल से एक परिवार अपनी होंडा कंपनी की कार से सलकनपुर दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वे नीचे उतर रहे थे, तभी भैरव घाटी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार चालक को फैक्चर हो गया है तो वहीं एक महिला एवं एक बच्ची घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सलकनपुर पुलिस चौैकी से टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घायलोें को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उनका इलाज कराया गया। इसके बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। गाड़ी की स्थिति देखकर लग रहा है कि मां विजासन देवी ने ही उनकी रक्षा की है। गाड़ी पूरी तरह डैमेेज हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button