आस्था के नाम रहा रविवार, सलकनपुर विजयासन धाम पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़

सीहोर। शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि पर्व जारी है। पहले दिन से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जबकि वीकेंड यानी शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए, वहीं आज रविवार को भी बड़ी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालुओं के सैलाब से मंदिर परिसर और पूरा पहाड़ी मार्ग ‘जय माता दी’ के उद्घोष से गूंज उठा है।
बता दें इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का पर्व 9 की बजाय 10 दिन का है, जिससे भक्तों का उत्साह दोगुना है। जिले भर में नवरात्रि पर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है, जबकि जिले में स्थित प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर विजयासन धाम मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। नवरात्रि के नौ दिन तक मंदिर के पट रोजाना 21 घंटे खोले जा रहे हैं, महज तीन घंटे के लिए रात 12 से तीन बजे तक ही मंदिर के पट बंद रखे जा रहे हैं।
करीब 200 पुलिस जवान संभाल रहे व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां लगभग 200 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात है साथ ही सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
सडक़-रोपवे और सीडिय़ों से आने जाने की व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर तक पहुंचने के लिए सडक़ मार्ग, रोपवे और लगभग 1400 सीढिय़ों का पारंपरिक मार्ग उपलब्ध है। वाहनों से आने वाले श्रद्धालु सीधे सडक़ मार्ग से होते हुए पहाड़ी पर पहुंच रहे हैं, जबकि कई श्रद्धालु रोपवे तो कई श्रद्धालु सीढिय़ों के माध्यम से जय माता के नारे लगाते हुए मंदिर तक पहुंच रहे हैं।