
सीहोेर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 11 जून से नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इससे पहले भाजपा के पर्यवेक्षकों ने सीहोेर नगर सहित जिले के अन्य नगरों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं एवं नेेताओें से रायशुमारी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों कोे दोे टूक कहा कि इस बार बाहरी प्रत्याशी नहीं थोपा जाए। स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिया जाए। इधर पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत मेें नामांकन पत्र भर चुके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र उठाने का आज अंतिम दिन है। इसके लिए दिनभर कवायद भी चलती रही।
पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर भाजपा सहित कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी तैयारियोें में जुटी हुई है। निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार भी अपनी बिसात बिछाने में जुटे हुए हैं। निकाय चुनाव के लिए जहां 11 जून से नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू होगा, तो वहीं पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र उठाने का 10 जून को अंतिम दिन है। इस बार कोशिशें की जा रही हैै कि ज्यादा से ज्यादा पंचायतेें एवं जनपद व जिला पंचायत के सदस्य निर्विरोध जीतें। इसकेे लिए नामांकन पत्र उठवाने की कवायद भी चल रही है।
मान-मनौव्वल का दौर शुरू-
नामांकन पत्र उठानेे की अंतिम तिथि से एक दिन पहले पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कर चुके नेताओें की मान-मनौव्वल भी होती रही। दिनभर यह कवायद चलती रही कि ज्यादा सेे ज्यादा नेताओें के नामांकन फार्म उठवाएं जाएं। भाजपा नेताओें नेे भी जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए बड़ी संख्या में नामांकन फार्म जमा किए हैं। अब इन नेताओें को भी मनाया जा रहा है कि वे अपना नामांकन फार्म वापस लें, ताकि किसी एक उम्मीदवार को ही चुनावी मैदान में उतारकर उसकी जीत सुनिश्चित हो। जिला पंचायत के लिए यह स्थिति ज्यादा कठिन है। जनपद पंचायत सदस्यों के लिए भी इस बार बड़ी संख्या में दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसी तरह पंचायतोें को भी ज्यादा से ज्यादा निर्विरोध लाने की तैैयारी है, लेकिन पंचायतों में सरपंच पद केे लिए भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।