सीहोर। वार्ड क्रमांक 32 से लगातार तीन बार पार्षद चुनकर आ रहे आजम बेग के समर्थकों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया है कि विगत दिनों इंदौर में हुई एक घटना को लेकर सीहोर के युवकों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें आजम नेता पार्षद का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था। भारतीय न्यूज के नाम से यूट्यब पर चलाए जा रहे एक चैनल के द्वारा पार्षद आजम नेता की छबि खराब करने के उद्देश्य से मिथ्या झुठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई गई है, जिसको लेकर संपूर्ण मुस्लिम समाज के साथ क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोष व्याप्त है। आजम नेता ने पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मेरा राजनीतिक जीवन साफ-सुथरी छबि का है, मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा मेरी छबि खराब करने के उद्देश्य से आए दिन नए-नए षड्यंत्र रचकर मेरी छबि करने की नाकाम कोशिश की जा रही हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि अविलम्ब चैनल संचालक एवं उसको भ्रमित जानकारी देने वाले षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष विपिन शास्ता एवं नपा परिषद के सभापति कमलेश राठौर, मुकेश मेवाड़ा, राजेश मांझी, अजय पाल, नरेंद्र राजपूत, सत्यनारायण वारिया, अरूण, प्रदीप गौतम, शहराज उद्दीन, राजा पठान, दाऊद, इम्तियाज खान, अमन खान, असद पठान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।