Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

5 करोड़ 96 लाख की लागत से संवरेगी रेहटी नगर की सूरत

- नई सरकार के शपथ लेते ही शुरू होंगे विकास कार्य, टेंडर प्रक्रिया हुई, परिषद के अनुमोदन का इंतजार

सुमित शर्मा (9425665690)।

आने वाले दिनों में रेहटी नगर किसी बड़े शहर एवं स्मार्ट सिटी से कम नजर नहीं आएगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि जल्दी ही रेहटी नगर के विकास कार्य शुरू होंगे। नई नगर सरकार के गठन के बाद अनुमोदन होते ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृत की है।
रेहटी नगर मिनी स्मार्टसिटी बने, इसके लिए मुख्यमंत्री पहले की घोषणा कर चुके हैं। अब रेहटी नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए जहां टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है तो वहीं राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। नई नगर सरकार के गठन के बाद रेहटी के विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
नगर परिषद की बनेगी नई बिल्डिंग, पुरानी जगह पर बनेगा मॉल-
रेहटी नगर परिषद की वर्तमान पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर यहां पर शॉपिंग माल बनाया जाएगा। नई बिल्डिंग नए बस स्टैंड के पास प्रस्तावित है एवं सबसे पहले बिल्डिंग का कार्य ही शुरू करने की तैयारी भी है। इसके लिए करीब 2 करोड़ 81 लाख रुपए का बजट भी प्रस्तावित है। इसके अलावा नए बस स्टैंड के पास 2 एकड़ में पार्क भी प्रस्तावित है। यहां पर डेवलपमेंट वर्क, इंडौर स्टेडियम भी प्रस्तावित है। नई बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र का करोड़ों रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।
वन विभाग ने जमीन दी तो बनेगा हॉकर कार्नर-
नगर परिषद रेहटी द्वारा एक प्रस्ताव प्रशासन को भी दिया गया है। इसमें वन विभाग की रेंज स्थित जमीन यदि नगर परिषद को मिल जाएगी तो यहां पर हॉर्कर कार्नर, सब्जी विक्रेताओं के लिए हॉट बाजार, चौपाटी बनाई जाएगी। इसी तरह पुराने सुलभ काम्पलेक्स के पीछे वाली जमीन पर स्ट्रीट फूड जोन का निर्माण कराया जाएगा।
नगरवासियों को जल्द ही मिलेगा डीलक्स सुलभ काम्पलेक्स-
रेहटी नगर परिषद द्वारा नगरवासियों सहित यहां पर आने-जाने वाले लोगोें को जल्द ही डीलक्स सुलभ काम्पलेक्स की सौगात भी दी जाएगी। इस डीलक्स सुलभ शौचालय को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें महिला-पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय तो होंगे ही, लेकिन इनके बीच से एक पाथवे भी बनाया जाएगा। इससे लोग पीछे की तरफ भी निकल सकेंगे। इसके पीछे पार्क भी डेवलप किया जाएगा।
बड़े शहरों की तर्ज पर बनेगा मैरिज गार्डन-
नगर परिषद द्वारा नगरवासियों सहित आसपास के लोगों की सुविधा के दृष्टिगत नगर में एक मैरिज गार्डन का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह मैरिज गार्डन इस तरह बनाया जाएगा कि यहां पर आने वाले लोगों को लगे कि वे बड़े शहरों की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं। सामुदायिक भवन के साथ मैरिज गार्डन को पूरी तरह से संजाया-संवारा भी जाएगा।
… इधर 4 करोड़ की लागत से बनाया गया नया बस स्टैंड बना शराबियों का अड्डा, हो रहा खंडहर
रेहटी नगर परिषद द्वारा करीब चार साल पहले कृषि विभाग के फार्म हाउस के पास नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य कराया गया है। इसमें लागत करीब 4 करोड़ रुपए लगाई गई है, लेकिन आज तक इस बस स्टैंड को शुरू नहीं किया गया है। इसके कारण यहां पर दिनभर शराबी बैठकर शराब पीते हैं। बारिश के दिनों में यह बस स्टैंड मवेशियों की पनाहगार बन जाती है। नए बस स्टैंड को शुरू करने की कई बार कवायद भी हुई, लेकिन हर बार ये राजनीति की भेंट चढ़ गया। दरअसल वर्तमान में जो पुराना बस स्टैंड है उसके आसपास इतनी जगह नहीं है कि वहां पर एक साथ कई बस खड़ी हो सके। बसें मुख्य मार्ग पर खड़ी होती हैं, इसके कारण कई बार यहां पर जाम भी लगता है। मुख्य मार्ग से दिनभर ट्रकों सहित छोटे वाहनों की आवाजाही खूब होती है, इसके कारण कई बार यहां पर जाम लग जाता है। पुराने बस स्टैंड के आसपास बाजार भी है। यहां के व्यापारी नहीं चाहते हैं कि बस स्टैंड यहां से कहीं ओर शिफ्ट हो, क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो यहां का बाजार खत्म हो जाएगा। व्यापारी एवं स्थानीय नेताओं के दबाव के कारण अब तक बस पुराने बस स्टैंड पर ही रूकती हैं। शुक्रवार को रेहटी थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया। शांति समिति की बैठक में भी मुद्दा उठा था कि नए बस स्टैंड को शुरू किया जाए। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नया बस स्टैंड शुरू होगा या फिर यह शराबियों का अड्डा ही बनकर रहेगा।
इनका कहना है-
रेहटी नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। इसके लिए राशि भी स्वीकृत की गई है। नगर परिषद के शपथ ग्रहण होते ही यहां के विकास कार्यों को शुरू करेंगे, ताकि आने वाले वर्षों में रेहटी नगर की दशा एवं दिशा बदली हुई नजर आए।
– वैभव देशमुख, सीएमओ, नगर परिषद, रेहटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button