अंधी रफ्तार से शिवपुर से नसरूल्लागंज जा रही सुशील बस पलटी, कई यात्री गंभीर रूप से घायल
सीहोर। जिले के बुदनी एवं सलकनपुर के बीच होलीपुरा के पास अंधी रफ्तार से आ रही सुशील बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एवं उसके बाद पलट गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। इनमें से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को बुदनी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशील बस शिवपुर से नसरूल्लागंज के बीच में चलती है। बस शिवपुर से रवाना होकर नसरूल्लागंज जा रही थी, तभी होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच बस अनियंत्रित हुई एवं सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि बस टक्कर के बाद पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही होशंगाबाद, बुदनी, वर्धमान सहित अन्य जगह की एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। बुदनी पुलिस भी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एवं घायलों को एम्बुलेंस से बुदनी अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं थी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुदनी थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच में सुशील बस पलटी है। मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।