
आष्टा। मकर सक्रांति के पावन पर्व एवं श्रीश्री 1008 धर्म प्रवर्तक जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी की जयंती के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथियों के साथ नगर के प्राचीन श्रीगणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नगरवासियों के मंगलमय के लिए पूजा अर्चना की। वे सुबह आरती में सहभागी बनकर भगवान् गणेश की आरती उतारी, प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात् श्रद्धालुओं को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान वैष्णव बैरागी समाज के अराध्य धर्म प्रवर्तक जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी के जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वजातीय बंधुओं को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि स्वामी रामानंदाचार्य वैष्णव भक्तिधारा के महान संत रहे हैं। रामानंदाचार्य ने हिन्दू धर्म को संगठित और व्यवस्थित करने के अथक प्रयास किए। उन्होंने वैष्णव संप्रदाय को पुनर्गठित किया तथा वैष्णव साधुओं को उनका आत्मसम्मान दिलाया। सोचे जिनके शिष्य संत कबीर और रविदास जैसे संत रहे हों तो वे कितने महान रहे होंगे। कार्यक्रम को समाज के अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कमल बैरागी, नगर पुरोहित मनीष पाठक, राकेश बैरागी, निर्मल बैरागी, राजेश बैरागी, रवीन्द्र वैष्णव, विष्णुदास बैरागी, मनोहरदास बैरागी, संतोष वैष्णव, ब्रजकिशोर बैरागी, जितेंद्र बुदासा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।