
सीहोर-नसरूल्लागंज। नसरूल्लागंज तहसील की ग्राम पंचायत नंदगांव के पास स्थित अंबड़ नदी में एक टवेरा गाड़ी गिर गई। हादसे में चालक तोे सुरक्षित है, लेकिन गाड़ी के अंदर एक महिला बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलतेे ही नसरूल्लागंज एसडीओेपी आकाश अमलकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी में से महिला कोे नहीं निकाला जा सका था और बचाव कार्य जारी था।
जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज तरफ से आ रही एक टवेरा गाड़ी नंदगांव के पास मुख्य मार्ग पर स्थित अंबड़ नदी मेें गिर गई। बारिश के कारण नदी में जल भी गहरा है। टवेरा गाड़ी रेहटी तहसील केे ग्राम सोयत की बताई जा रही है। गाड़ी कमल लोवंशी चला रहा था। यह गाड़ी भी कमल लोवंशी की ही बताई जा रही है। गाड़ी में चालक कमल लोवंशी की पत्नी सीमा लोवंशी भी थी। गाड़ी अंबड़ नदी के पुल से नदी में गिर गई। जिस समय गाड़ी नदी में गिरी उस समय कमल लोवंशी व उसकी पत्नी सीमा लोवंशी दोनों गाड़ी में अंदर थे, लेकिन गाड़ी गिरतेे ही कमल लोवंशी गाड़ी में सेे बाहर आ गया, लेकिन उसकी पत्नी गाड़ी के अंदर ही रही। घटना की सूचना मिलतेे ही आसपास केे ग्रामीण सहित राहगीर भी वहां एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन नदी मेें पानी एवं कीचड़ केे कारण समाचार लिखे जाने तक गाड़ी को बाहर नहीं निकाला जा सका था। पुलिस एवं स्थानीय लोग बचाव कार्य मेें जुटे हुए थे।