
सीहोर। बच्चे, युवा देश का भविष्य होते हैं, लेकिन इस भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षक ही होते हैं। शिक्षक ही देश के भविष्य को गढ़ते हैं और देश का भविष्य तैयार करते हैं, इसलिए सम्मान के पहले हकदार शिक्षक ही होते हैं। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मेेरा भी सौभाग्य है कि इतनेे शिक्षकों के चरण घर पर पढ़े हैं। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही। उन्होेंने अपने निवास पर शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करके शहर की विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों कोे सम्मानित किया। इस दौरान उनको शॉल, श्रीफल देकर फूलमाला पहनाई गई। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। यहां पर उपस्थित सम्मानित शिक्षकों ने भी इस सम्मान के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा का आभार व्यक्त किया।
इन आयोजनों में भी हुए शामिल-