सीहोर। जिले की भैरूंदा स्थित अंबड़ नदी में डूबे अकावलिया चींटीखेड़ा रोड निवासी युवक गोपाल पिता चंदर आयु 19 को खोजने के लिए सुबह से ही एसडीईआरएफ एवं गोताखोरों टीम जुट गई। इससे पहले देर रात तक भी युवक को खोजने के लिए टीम तैनात रही, लेकिन अंधेेरा होने के कारण नहीं खोज पाई। युवक गोपाल गणेश विसर्जन के दौरान अंबड़ नदी में प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गया
अवैध उत्खनन बना डूबने का कारण-