अंबड़ नदी में डूबे युवक को खोजने सुबह से जुटी टीम, रेस्क्यू जारी

सीहोर। जिले की भैरूंदा स्थित अंबड़ नदी में डूबे अकावलिया चींटीखेड़ा रोड निवासी युवक गोपाल पिता चंदर आयु 19 को खोजने के लिए सुबह से ही एसडीईआरएफ एवं गोताखोरों टीम जुट गई। इससे पहले देर रात तक भी युवक को खोजने के लिए टीम तैनात रही, लेकिन अंधेेरा होने के कारण नहीं खोज पाई। युवक गोपाल गणेश विसर्जन के दौरान अंबड़ नदी में प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गया था, तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। खबर मिलतेे ही भैरूंदा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थीं। इस दौरान एसडीएम, एसडीओेपी, थाना प्रभारी सहित अन्य अमला भी मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कराया, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण अंधेरे में टीम को भी रेस्क्यू चलाने में दिक्कते आईं। इसके बाद सुबह से ही भैरूंदा थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। अलसुबह से ही युवक गोपाल कोे खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेेशन जारी है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस टीम भी मौजूद है। आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी वहां पर एकत्रित हो गए हैं। ऑक्सीजन के साथ ही गहरे पानी में बचाव दल को भेजा गया है।
अवैध उत्खनन बना डूबने का कारण-
सीहोर जिले में अवैध उत्खनन चरम पर है। यही कारण है कि आए दिन नर्मदा नदी सहित उसकी सहायक नदियों में लोगों की डूबनेे से मौैत हो रही है। अंबड़ नदी के किनारे भी क्रेसर मशीनें धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर रही हैं। गोपाल के डूबने का कारण भी यह अवैध उत्खनन ही सामने आ रहा है। जहां पर गोपाल के डूबनेे की घटना हुई है उससे पास ही क्रेसर मशीन भी संचालित हो रही है। क्रेसर मशीन संचालक द्वारा धड़ल्ले से नदी से पत्थर निकाला जाता है। यही कारण है कि नदी में गहरे-गहरेे गड्डे हो गए हैं। यहां पर पहले भी कई लोगोें के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी अवैध उत्खनन पर अब तक रोक नहीं लग सकी है। प्रशासन की नाक के नीचेे ये अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यही स्थिति अन्य नदियों की भी हैं, जहां पर बेधड़क होकर अवैध खनन माफिया बिना रोक-टोक के पत्थरोें कोे निकालकर जहां सरकार को राजस्व का चूना लगा रहा है वहीं लोगोें को मौत भी दे रहा है।