हेहय क्षत्रिय कलचुरि समाज का दसवा नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न
सीहोर। स्थानीय वाटर पार्क में हेहय क्षत्रिय कलचुरि समाज दसवा नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी अखलेश राय एवं लोकप्रिय विधायक सुदेश राय रहे। इस वर्ष विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े परिणय बन्धन में बन्धे। नगर पुरोहित पं.पृथ्वीवल्लभ दुबेजी द्वारा विधिवत् रूप से सभी मांगलिक कार्य सम्पन्न कराये गये। सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ भी समिति द्वारा दिलवाया गया। सर्वप्रथम राज-राजेश्वर भगवान सहस्त्र अर्जुन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं राष्ट्रगीत के साथ भगवान की आरती भी की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विजेन्द्र जायसवाल ने किया। उक्त आयोजन विगत् दस वर्षों से सीहोर नगर के स्वजातीय बन्धुओं के सहयोग से सफलता पूर्वक होता आ रहा है। साथ ही उक्त आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला पहना कर किया गया। सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था प्रमुख समाजसेवी निलेश राय की रही। इस अवसर पर स्वजातीय बन्धु एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदीप बिजोरिया, परमानन्द राय, बेनी राय, सुरेश राय, मोहन राय बाबा, रमेश राय रामजी, हरीश राय, निलेश राय, कन्दन राय, मोरसिंह जायसवाल, राधेश्याम राय, शिव राय, ओमप्रकाश राय, उमेश राय (ढप्पु सेठ), भेरूसिंह जायसवाल, कुमेर सिंह जायसवाल, राजेश जायसवाल, सुनील कुकराजा, सुदर्शन राय, गेंदा राय, राकेश राय, सुशील शिवहरे, डॉ.विजेन्द्र जायसवाल, शुभम जायसवाल, विमल राय, धनसिंह राय, लक्ष्मण चौकसे, नरेश राय, नितेश राय, राहुल राय, मुकेश राय, मनीष जायसवाल, पुरुषोत्तम राय, मनोहर जायसवाल, नर्बत सिंह जायसवाल, प्रियांशु राय, बाबूलाल जायसवाल, बालमुकुन्द राय, गोविन्दराम जायसवाल, अशोक जायसवाल, दीपक जायसवाल, भूपेन्द्र राय, रूपचन्द राय, लक्ष्मीनारायण राय आदि रहे। अंत में आभार सभी अतिथियों का आभार मोरसिंह जायसवाल ने व्यक्त किया।