10 दिन की नवरात्रि हुई पूरी, विजयासन धाम पर आस्था का सैलाब

सीहोर। आस्था और विश्वास की 10 दिवसीय नवरात्रि पर्व का आज नवमीं के साथ समापन होगा। बता दें इस वर्ष 9 की बजाय 10 दिन के विशेष संयोग वाली नवरात्रि का समापन आज विजयासन धाम सलकनपुर सहित प्रदेश भर के मंदिरों और पंडालों में हवन-पूजन और भंडारों की पूर्णाहुति के साथ होगा।
सलकनपुर स्थित विजयासन धाम आस्था के रंग पूरी तरह से रंगा नजर आ रहा है। अष्टमी की रात से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब नवमीं पर भी लगातार जारी है। जय माता दी के घोष के साथ श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं। हर श्रद्धालु के चेहरे पर माता के प्रति अटूट विश्वास आस्था दिखाई दे रही है।
हवन पूजन और भंडारे के आयोजन
आज घरों और पंडालों में गूंजते मंत्रों और हवन की पवित्र अग्नि से वातावरण शुद्ध हो रहा है। पूर्णाहुति के बाद जगह-जगह आयोजित होने वाले भंडारे केवल भोजन नहीं, बल्कि मां का आशीर्वाद रूपी प्रसाद हैं, जिसे ग्रहण कर भक्त पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
विदाई की वेलारू, व्यवस्था में जुटा प्रशासन
नवरात्रि के समापन के साथ ही अब देवी मूर्तियों के विसर्जन का भावुक कार्यक्रम शुरू होगा, जो अगले तीन दिन तक चलेगा। भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रशासन ने विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने विसर्जन स्थलों पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक दिशा.निर्देश दिए हैं, ताकि विदाई की यह वेला भी सुचारू और श्रद्धापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।