
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए नववर्ष को लेकर दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम पिपलिया मीरा में एक खेत पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है। आरोपी खेत की आड़ में गांजे की खेप छुपाकर बैठा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों दबोच लिया। जब्त किए गए 10 किलो 610 ग्राम गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 6 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नववर्ष के मद्देनजर जिले भर में अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि ग्राम पिपलिया मीरा-बडऩगर रोड पर चंपालाल के खेत में एक व्यक्ति अवैध गांजे के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए बताए गए स्थान पर दबिश दी। वहां एक व्यक्ति खेत में एक बोरी लिए बैठा हुआ था। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर बोरी की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
एक लाख से अधिक की खेप
पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 10 किलो 610 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नशे की खेती या सप्लाई के पीछे और कौन-कौन से चेहरे शामिल हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह खेप नववर्ष पर होने वाले आयोजनों में सप्लाई की जानी थी। नशे के विरुद्ध इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उप निरीक्षक रामबाबू राठौर, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक दीपक जाट, आरक्षक संजय शर्मा और सैनिक कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।