
सीहोर। कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लडक़ी को ब्लैकमेल कर 3 लाख नकद और लाखों रुपये के गहने ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निर्मल श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो इछावर का रहने वाला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुपति कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने 3 सितंबर को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी निर्मल श्रीवास्तव ने उनकी नाबालिग बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। बाद में उसने लडक़ी को ब्लैकमेल करके उससे 3 लाख नकद और लाखों रुपये के गहने ले लिए, जब आरोपी और पैसे मांगने लगा, तब लडक़ी ने पूरी बात अपने पिता को बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने एक टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी निर्मल श्रीवास्तव और उसके साथी मयंक तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरानए आरोपी निर्मल श्रीवास्तव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हार गया था, जिसके लिए उसने लडक़ी से नकदी और गहने लिए थे। उसने गहनों को अलग-अलग जगहों पर गिरवी रखकर पैसे लिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।