‘शिव’ के गढ़ में ‘नाथ’ की आमद, करेंगे चुनाव का ‘श्रीगणेश’

पीसीसी चीफ कमनाथ 11 फरवरी को आएंगे सीहोर, करेंगे गणेश मंदिर में दर्शन, सभा भी करेंगे

सीहोर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ एवं उनके गृह जिला सीहोर से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। पीसीसी चीफ 11 फरवरी को सिद्धपुर की धरती पर आएंगे और चिंतामन गणेश मंदिर के दर्शन, पूजन करके चुनाव का शंखनाद करेंगे। कमलनाथ के आगमन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। उनके आगमन की तैयारियों के लिए जहां कांग्रेस नेता पलक-पांवड़े बिछाकर इंतजार कर रहे हैं तो वहीं कमलनाथ की आवभगत में कोई कमी न रहे, इसका भी विशेष ध्यान रख रहे हैं। कमलनाथ 11 फरवरी को आएंगे, लेकिन उससे पहले उनके स्वागत के लिए सीहोर को बैनर-पोस्टरों से भी पाट दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सक्सेना एवं उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य युवा नेता शशांक सक्सेना के बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं तो वहीं शहर के अन्य मार्गों पर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अपने-अपने बैनर, पोस्टर लगाए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर भी लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक करके कमलनाथ के आगमन की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं।
इस बार सीहोर को चुना-
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 2018 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से किया था, लेकिन इस बार उन्होंने श्रीचिंतामन गणेश की नगरी एवं सिद्धपुर की धरती सीहोर को इसके लिए चुना है। वे विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश 11 फरवरी को सीहोर में रैली एवं सभा के साथ में करेंगे। इस बार कांग्रेस का लक्ष्य फिर से सत्ता में आना है तो वहीं कमलनाथ का निशाना भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। वे मुख्यमंत्री को उनके गृह जिले में ही चुनौती देने की तैयारी में हैं। इसके लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। हालांकि कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा अब भी पूरी तरह नहीं बन सका है, लेकिन कमलनाथ को उम्मीद एवं आशा है कि वे इस बार शिव का किला भेद पाएंगे।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का रहा था बेहतर प्रदर्शन-
मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में गत वर्ष हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था। सीहोर विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं में कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सहित ग्राम पंचायतों में जीत का परचम फहराया था। यह जीत कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नई आॅक्सीजन देकर गई थी। अब उसी आॅक्सीजन के भरोसे कांग्रेस एक बार फिर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है।
हेलीकाप्टर से आएंगे, फिर करेंगे सीहोर का भ्रमण-
पीसीसी चीफ 11 फरवरी को भोपाल से हेलीकाप्टर से रवाना होकर सीहोर स्थित हेलीपेड अलादाखेड़ी पहुंचेंगे। उनका हेलीकाप्टर सुबह करीब 10.45 बजे पहुंचेगा। यहां से वे कार द्वारा मंत्री पेट्रोल पंप चौराहा, भूतेश्वर मंदिर मार्ग से चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में पहुंचेंगे। यहां पर पूजन-अर्चन करने के बाद शुगर फैक्ट्री चौराहा, एमपीईबी चौराहा, मछलीपुर चौराहा, पुराना बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, आनंद डेरी चौराहा, बस स्टैंड तिराहा होते हुए रविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल पहुंचेंगे। यहां पर उनकी सभा होगी। यहां से वे सैकलाखेड़ी मार्ग होते हुए भोपाल-इंदौर बाइपास से होते हुए ग्राम अलादाखेड़ी हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।