
सीहोर। जिले के बुधनी क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा नदी के दहोटा घाट पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मंडीदीप निवासी अविनाश शर्मा के रूप में हुई है, जो शुक्रवार से लापता थे। शुरुआती साक्ष्यों और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अविनाश शर्मा शुक्रवार को अपनी कार लेकर मंडीदीप से नर्मदापुरम के लिए निकले थे। जब वे काफी देर तक गंतव्य पर नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने तत्काल मंडीदीप थाने पहुंचकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन उनकी तलाश कर ही रहे थे कि दहोटा घाट पर उनका शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले की गंभीरता और मृतक का जुड़ाव मंडीदीप से होने के कारण मंडीदीप पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि अविनाश वहां तक कैसे पहुंचे।
जांच के घेरे में मामला
पुलिस को शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जिस स्थिति में शव मिला है, उससे हत्या की प्रबल आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बुधनी मॉर्चुरी भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।