
सीहोर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीहोर की 41वीं आमसभा मेें उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीहोर द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सीहोर जिले की रेहटी शाखा के प्रबंधक रघुवीर मालवीय एवं रेहटी बैंक के अंतर्गत आने वाली सहकारी समिति बोेरदी के प्रबंधक माधव सिंह कलमोडिया एवं मोेगरा समिति प्रबंध धर्मेंद्र पाराशर को भी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा बुधनी सहित अन्य शाखाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियोें को भी
इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में चल रही चुनौतियों का सामना करते हुए जिला सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें और लगातार आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर रहते हुए किसानों और ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, लाडली बहना योजना जैसी अनेक जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिला सहकारी बैंक द्वारा इन योजनाओं का लाभ नागरिकों तक सुलभता से पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक द्वारा किसानों की फसल खरीदी
इस अवसर पर सहकारिता उपायुक्त सुधीर कैथवास ने सहकारी क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक और समितियों की भूमिका की सराहना की और बताया कि सहकारिता के माध्यम से किसानों को उनकी उपज अच्छे दामों पर बेचने के साथ ही अपने भविष्य को संवारने में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर बैंक के सीईओ पीएन यादव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रूपए 857.50 लाख के लाभ का बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैंक अपनी सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रही है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किसानों को समय पर खाद, बीज एवं ऋण का वितरण किया गया एवं उपार्जन कार्य भी समय पर पूर्ण कर किसानों को उनकी उपज का दाम उनके खातों में जमा करा दिया गया।