Sehore News : फैक्ट्री में रखे केमिकल में धमाका हुआ, धुएं का गुब्बार उठा, इंटरनेशनल एथलीट के पिता सहित दो की मौत

- सीहोर के पचामा स्थित आयशा इंडस्ट्रीज का मामला, फ्लोर इंप्रूवर के लिए रजिस्टर्ड है फैक्ट्री

सीहोर। पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सोमवार को आयशा फैक्ट्री में रखे केमिकल में हुए विस्फोट से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के 62 वर्षीय पिता गफ्फार खान और रेखा ठाकुर (36) की मौत हुई है। विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए भीतर फंसे हुए मजदरों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला। सीएसपी एन राजपूत ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि हो सकता है केमिकल की वजह से फैक्ट्री में विस्फोट हुआ हो, मामले की जांच की जा रही है।
पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्थित आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 10 बजे अचानक से ब्लास्ट हुआ है। जिस समय हादसा हुआ उस समय कुछ कर्मचारी भीतर काम कर रहे थे। अचानक जोरदार विस्फोट हुआ और अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद आग और धुएं का गुब्बार उठने लगा। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से फैली। हालांकि थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी महिला गीता कुशवाहा ने बताया कि भीतर वाले कमरे में दो लोग थे। चाचा (गफ्फार खान) चक्की चला रहे थे, जबकि एक महिला सफाई कर रही थी। धमाके के बाद हम बेहोश हो गए, हमें नहीं पता कि कौन बाहर लेकर आया।
घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना पर ट्वीट करके गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
इधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और डॉ. गोविंद सिंह भी पहुंचे पचामा-
घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी पचामा इंडस्ट्रीज एरिया में पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दिग्विजय सिंह ने कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए। फैक्ट्री की भी जांच होनी चाहिए कि यह नियमानुसार चल रही थी या नहीं। सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां पर कांग्रेस नेताओं को स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती रहती है। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि यह सही है तो सीहोर जिला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है। मप्र शासन को इसकी जांच कराना चाहिए और जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।
फ्रांस जाना था, लेकिन वीजा नहीं बन पाया, इसलिए देख पाई अंतिम समय पापा का चेहरा-
बुशरा खान अंतरराष्Ñीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पहले घर से दिल्ली के लिए निकली थी और दिल्ली से उसे फ्रांस जाना था। वीजा के लिए ढाई लाख रुपए भी जमा करवा दिए गए थे, लेकिन संबंधित एजेंसी ने समय पर वीजा नहीं दिया। इसके कारण बुसरा फ्रांस जाने से वंचित रह गई और अंतरराष्टÑीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाई। इसके बाद वह भोपाल आ गई और यहां पर स्पोर्ट्स अकादमी में ठहरी हुई थी। पचामा स्थित आयशा फैक्ट्री में धमाकों से बुशरा खान के पिताजी का इंतकाल हो गया, लेकिन उसे इसकी सूचना सुबह नहीं दी गई। दोपहर बाद सूचना दी गई और उसे सीहोर लाया गया, जहां पर अंतिम बाद उसने अपने पिताजी की देह के दर्शन किए।
ग्रामीणों का फूटा फैक्ट्री संचालकों पर गुस्सा-
इधर पचामा इंडस्ट्रीज एरिया में सुबह आसपास के ग्रामीणों का गुस्सा यहां पर चल रही अन्य फैक्ट्री संचालकों पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने इन फैक्ट्री संचालकों के साथ मारपीट की। दरअसल पचामा इंडस्ट्रीज एरिया में लगातार घटनाएं हो रही हैं। पिछले दिनों भी दो फैक्ट्रियों में अलग-अलग दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद फैक्ट्री संचालकों ने न तो मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दी और न ही उनके परिजनों को नौकरी दी। एक फैक्ट्री संचालक ने तो उलटे कर्मचारी के परिजनों पर केस ही कर दिया था। अब वह कोर्ट के चक्कर लगा रहा है।
क्षत-विक्षत हो गए थे दोनों के शव-
आयशा फैक्ट्री में केमिकल के कारण हुए धमाकों से दोनों मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। पहचान करना मुश्किल हो रहा था। फैक्ट्री में धमाका इतना तेजी से हुआ कि आसपास के लोग भी दहशह में आ गए। धमाके के कारण एक महिला तो अंदर ही बेहोश हो गई थी उसे बमुश्किल बाहर लाया गया।
इनका कहना है-
पचामा स्थित एक फैक्ट्री में धमाका हुआ था। मौके पर पहुंचकर स्थितियां देखी और घटना के लिए जांच दल गठित किया गया है। अब यह जांच दल इस फैक्ट्री के अलावा अन्य संचालित फैक्ट्रियों की भी जांच करेगा कि उनमें सुरक्षा के क्या-क्या उपाय हैं। घटना में मारे गए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। फैक्ट्री संचालक से भी कहा गया है कि वह पीड़ित परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी।
– अमन मिश्रा, एसडीएम, सीहोर
पचामा में संचालित फैक्ट्री फ्लोर इंप्रूवर के काम के लिए रजिस्टर्ड है। इसकी जांच के लिए जांच दल गठित कर दिया गया है। अब जांच दल की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– मनीष अलावा, प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जिला सीहोर

Exit mobile version