सीहोर नगर पालिका सहित बुधनी एवं शाहगंज नगर परिषद को सीएम ने किया सम्मानित

- नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सीएमओ ने लिया सम्मान, सीहोर के लिए गौरवशाली पल

सीहोर। सीहोर नगर पालिका सहित बुधनी एवं शाहगंज नगर परिषदों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता सम्मान से सम्मानित किया है। इस दौरान सीएम ने अन्य सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया। यह सम्मान मिलना सीहोर नगर सहित जिले के लिए गौरवशाली क्षण रहे। दरअसल राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में 5वें राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान एवं कार्यशाला “स्वच्छता समग्र समारोह” का आयोजन किया गया। इसमें सीहोर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीएमओ सुधीर सिंह, नगर परिषद बुधनी की अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय, सीएमओ संतोष रघुवंशी एवं शाहगंज नगर परिषद की अध्यक्ष एवं सीएमओ रामानुज मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त किया।

स्वच्छ सर्वेक्षण के कारण स्वच्छता एक जन-आंदोलन बन गई है, जहां लोगों ने इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लिया है और लगातार अपने वार्डों को साफ रखने का प्रयास करते हैं। स्वच्छता से समृद्धि आती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे जन आंदोलन बनाया। इसके कारण आज सीहोर शहर के लिए गौरममय क्षण है कि स्वच्छता सम्मान के लिए प्रदेशभर की नगर पालिकाओं में सीहोर नगर पालिका अव्वल आई है और आगामी दिनों में सामूहिक प्रयास से देश में प्रथम आएंगे। ये बातें नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में पुरस्कार ग्रहण करते हुए कही। यह पुरस्कार सीहोर स्वच्छता में 6वें स्थान एवं नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान आने के लिए दिया गया है। यह सम्मान सीहोर नगर की देवतुल्य जनता, परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह, स्वच्छता सभापति एवं पार्षद साथी मुकेश मेवाड़ा, स्वच्छता अधिकारी अमित यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सब मिलकर स्वच्छ सीहोर, सुंदर सीहोर के संकल्प को आगे बढ़ाएं। कचरा प्रबंधन को लेकर सकारात्मक सोच के साथ काम करते रहेंगे। वहीं नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक स्वच्छता का भी प्रतीक है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मकसद लोगों में व्यवहार परिवर्तन लाना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। घर, मोहल्ले, गांव और शहर को स्वच्छ रखने और इस सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ शहर में सीहोर जिले के शाहगंज और बुदनी नगरीय निकायों को भी पुरस्कृत किया गया। इन नगरीय निकायों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार प्राप्त किए हैं और अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों भी सम्मानित हुए हैं।

Exit mobile version