
सीहोर। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व पीसीसी चीफ एवं चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के सीहोर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओें ने दावेदारी को लेकर दम दिखाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया आदिवासी दिवस के अवसर पर सीहोर पहुंचे थे। इस दौरान इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल सहित सीहोर के युवा नेता राजीव गुजराती समेत कई अन्य दावेदारों ने कांतिलाल भूरिया से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान कांतिलाल भूरिया ने भी नेताओं को आश्वस्त किया है कि इस बार चुनाव में नए एवं युवा साथियों को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी।