Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर से हरदा तक ‘जन क्रांति’ आंदोलन का शंखनाद

कुबेरेश्वर धाम से करणी सैनिकों की पदयात्रा प्रारंभ, 21 दिसंबर को हरदा पहुंचकर करेंगे आंदोलन

सीहोर। नजदीकी जिले हरदा में 21 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन की सुगबुगाहट जिले में भी देखी जा रही है. गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम से करणी सैनिकों ने ‘जन क्रांति आंदोलन’ के शंखनाद के साथ हरदा के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है। यह पदयात्रा 21 दिसंबर को हरदा में प्रस्तावित विशाल आंदोलन की तैयारी का हिस्सा है, जिसमें करणी सैनिक पैदल चलकर अपनी मांगों को लेकर पहुंचेंगे।
पदयात्रा का नेतृत्व करणी सेना ब्लॉक महासचिव कुंवर ललित सिंह सिसोदिया एवं कुंवर कमलेश सिंह राजपूत (थुना) कर रहे हैं। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व सभी करणी सैनिकों ने बाबा कुबेरेश्वर का आशीर्वाद लिया और फिर जोश, उत्साह और संकल्प के साथ हरदा की ओर कूच किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। तिलक लगाकर और माला पहनाकर उन्होंने करणी सैनिकों को आंदोलन की सफलता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि जन-जन की आवाज है, जो सरकार तक पहुंचेगी।
21 सूत्रीय मांगे
करणी सेना द्वारा 21 दिसंबर को हरदा में आयोजित ‘जन क्रांति आंदोलन’ में करणी सैनिक 21 सूत्री मांगों को लेकर शामिल होंगे। इस आंदोलन का नेतृत्व करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर करेंगे। आंदोलन में युवाओं के अधिकार, स्थानीय समस्याएं और क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। पदयात्रा के दौरान वरुण सिंह सोलंकी, लखन सिंह राजपूत, गजराज सिंह तंवर, धरम सिंह राजपूत (सरपंच भटोनी), दीपक सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button