कलेक्टर ने अधिकारियों से की अपील, 10 मिनिट में एकत्रित हो गए दो लाख रूपए

सीहोर। सीहोर नगर के अंतरराष्ट्रीय पेरा ओलंपिक खिलाड़ी कपिल परमार को इजिप्त में आयोजित अतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने जाना था, लेकिन कपिल के पास इतने रूपए नहीं थे कि वे इजिप्त जा पाते। उनके परिवार की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कपिल चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं। कपिल ने कलेक्टर प्रवीण सिंह से भेंटकर इस अतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अर्थिक सहयोग के लिए निवेदन किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कपिल परमार को इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दो लाख रूपए का सहयोग करने का वादा किया। उन्होंने आज टीएल बैठक में सभी अधिकारियों से शहर के खिलाड़ी कपिल परमार को आर्थिक सहयोग करने का आग्रह किया। कलेक्टर के अनुरोध पर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग राशि तुरंत प्रदान की और 10 मिनट में दो लाख रूपए नगद एकत्रित कर कपिल को प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं पांच हजार एक सौ रूपए की सहयोग राशि कपिल को प्रदान की। उन्होंने दो लाख रूपए नगद राशि कपिल को प्रदान करते हुए उन्हें इजिप्त में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी। कपिल ने इस सहयोग के लिए कलेक्टर एवं अन्य सभी अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि नगर के अंतरराष्ट्रीय जूड़ो खिलाड़ी कपिल परमार ने अनेक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने जिले एवं देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्ष 2019 में कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल और वर्ष 2022 में टोक्यो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा कजाकिस्तान में आयोजित ग्रैंड प्रिक्स नूरसुल्तान प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था। कपिल ने वर्ष 2018, 2019, 2021 और फिर 2022 में आयोजित सीनियर नेशनल चौपियन शीप में गोड मेडल जीत चुके हैं।



