भावांतर योजना के निरीक्षण में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, नोडल अधिकारियों को फटकारा, बोले- कोताही बर्दाश्त नहीं

सीहोर। भावांतर योजना के तहत किसान पंजीयन केंद्रों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर बालागुरू के. ने सोमवार को टीएल बैठक में संबंधित नोडल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के हित में चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा जाएगा।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को पराली जलाने के गंभीर नुकसान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से भूमि की उर्वरता और पर्यावरण को नुकसान होता है, इसलिए पराली जलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नदियों और नालों में बोरी बांध बनाकर पानी का अधिक से अधिक संचय करने के लिए कहाए ताकि भूजल स्तर बढ़े और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।
खाद-राशन दुकानों पर सख्ती
कलेक्टर ने जिले की सभी राशन और खाद की दुकानों को समय पर खोलने और नियमित वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कालाबाजारी रोकने के लिए खाद दुकानों की नियमित जांच और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य निर्देशों में गीता मानस भवन के लिए भूमि आवंटन, रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और समग्र ई.केवाईसी अभियान में तेजी लाने को कहा गया।

Exit mobile version