छात्र की कलाकारी देख दंग रह गए कलेक्टर, अपनी पोट्रेट पाकर हुए खुश

सीहोर। सोमवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर बालागुरू के. उस समय सुखद आश्चर्य से भर गए, जब एक छात्र ने उन्हें अपनी हाथ से बनाई उनकी ही तस्वीर भेंट की। कक्षा 9वीं के छात्र दर्श राठौर की कलाकारी इतनी सजीव थी कि कलेक्टर स्वयं अचंभित रह गए।
कलेक्टर ने न सिर्फ दर्श की पेंटिंग को सराहा, बल्कि उसकी इस प्रतिभा की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी सटीक और जीवंत तस्वीर बनाना बेहद सराहनीय है। अपनी पोट्रेट पाकर खुश हुए कलेक्टर ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उसे इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बच्चों को दिए सफलता के मंत्र
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठक भी की और विद्यालय की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी इंसान का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है और इसी समय की गई कड़ी मेहनत भविष्य का निर्माण करती है। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य पूजा श्रीवास्तव और समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Exit mobile version