कमिश्नर ने किसानों तथा ग्रामवासियों से चर्चा कर जानी समस्या, अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
भोपाल संभागायुक्त ने बुधनी जनपद के अनेक उपार्जन केन्द्रों एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
सीहोर। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडि़या ने बुधनी जनपद के अनेक गांवों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रीराधे वेयर हाउस सहित अन्य उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी कार्य का जायजा लिया तथा किसानों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त ने खैरी सिलगेना, आमोन तथा चाचमऊ सहित अन्य ग्रामों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री भयडि़या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल विक्रय में कोई परेशानी न हो और उन्हें फसल विक्रय का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खरीदी गई उपज में उपज का नाम एवं किसान का नाम उल्लेख करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए की गई सुविधाएं बैठने के लिए छायादार स्थल, पेयजल व्यवस्था, गोदाम पर ऑफिस के लिए कुर्सी, टेबिल, कंप्यूटर सिस्टम, उपार्जित गेहूं की क्वालिटी, नमी की मात्रा की जांच-पड़ताल के साथ ही भुगतान आदि की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटों के चालू अवस्था में होने, सही तौल करने तथा सर्वेयर से गेहूं में नमी की मात्रा की जांच-पड़ताल भी की।
डीपी बदलने और डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर जांच के दिए निर्देश –
संभागायुक्त मालसिंह भयडि़या से किसानों ने चर्चा के दौरान डीपी जली होने की शिकायत की। संभागायुक्त ने जली हुई डीपी को तत्काल बदलने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। नागरिकों की बकतरा में शासकीय डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर संभागायुक्त श्री भयडि़या ने जांच के निर्देश दिए। ग्राम खैरीसिलगेना में लोगों द्वारा बोरना रोड में नाली नहीं होने से पानी भरने की शिकायत की गई। इसके संबंध में पंचायत सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि स्टीमेट स्वीकृत हो गया है। संभागायुक्त ने दो दिवस में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नांदनेर सोसायटी के तीनों खरीदी केन्द्र के अलग-अलग बनाये जाने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त मालसिंह भयडि़या ने ग्राम चाचमउ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम में बंद स्कूल के संबंध में तत्काल 5 से 14 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर स्कूल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएचई विभाग को तत्काल पाइपलाइन ट्यूबवेल से जोड़कर तीन दिनों में घर-घर पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन के लिए खोदी गई रोड के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के समस्त हितग्राहियों का सत्यापन निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाए तथा कोई भी पात्र महिला लाभान्वित होने से छूटें नहीं, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का पालन एक सप्ताह में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ देवेश सराठे, शाहगंज नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।