
रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ करके उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। रेहटी पुलिस ने कई बड़े-बड़े अपराधों का भी खुलासा किया है। कई गैरकानूनी कार्यों पर लगाम लगाकर आरोपियों को जेल भिजवाया है, लेकिन अब रेहटी पुलिस के लिए कई शिकायत करने वाले एवं पुलिस का मुखबिर तंत्र भी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। दरअसल पुलिस द्वारा की गई पिछली कुछ कार्रवाईयों में यह देखने को भी मिला है। पुलिस को कुछ शिकायत करने वालों ने सूचना दी कि रेहटी में सट्टा चल रहा है, जुआं चल रहा है, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो नजारा कुछ और ही था। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रेहटी पुलिस द्वारा रेहटी में सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सटोरी को उठाया भी, लेकिन उसके पास से कुल लगभग 110 रुपए बरामद किए गए। ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस ने गत रात्रि को रेहटी में एक जुआं फड़ पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां पर 9 लोग मिले, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में एक ही आ सका। बाकी लोग फरार हैं। पुलिस को इनके पास से ताश पत्ती की गड्डी सहित नगद राशि के रूप में कुल 250 रुपए मिले हैं, जबकि पुलिस को सूचना दी गई थी कि यहां पर कई बड़े-बड़े लोग जुआं पर दाव लगा रहे हैं। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें से कई रेहटी नगर के रसूखदार लोग भी हैं। इनमें मनोज सोलंकी, मोनू चौहान, शिव चाय वाला, जगदीश खाती, गुलाब खाती, देवेंद्र मामू सहित अन्य आरोपी रेहटी के बताए जा रहे हैं, जबकि एक अन्य आरोपी नवीन शर्मा नसरूल्लागंज निवासी बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।