
सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने श्याम टेलर ने गुरुवार को शाजापुर से राजधानी भोपाल तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल काफिले के साथ पहुंचे। पदभार ग्रहण करने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने से पहले उनका काफिला शाजापुर से होता हुआ आष्टा और सीहोर पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूलमालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
काफिला जैसे ही आष्टा और सीहोर पहुंचा बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। डीजेए बैंड-बाजे और नारों के बीच प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। लेकिन इस उत्साह के बीच एक गंभीर पहलू भी देखने में आया यातायात नियमों का खुला उल्लंघन।
काफिले में शामिल कई युवा गाडिय़ों के गेट पर लटकते और ऊपर बैठकर यात्रा करते नजर आए। सडक़ पर आवाजाही बाधित रही। काफिले में टै्रफिक नियमों की उड़ी धज्जियों को देखते हुए लोग कहते नजर आए कि सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता हैं इसलिए टै्रफिक पुलिस भी कार्रवाई नहीं करेगी।