दिगबाड़ से गायब हुई बुजुर्ग महिला की लाश तपोवन घाट बाबरी के पास मिली
पांच दिनों से पुलिस कर रही थी 75 वर्षीय बलिया बाई यदुवंशी की तलाश
रेहटी। आखिरकार पुलिस ने दिगबाड़ से पांच दिन पहले अचानक घर से गायब हुई बुजुर्ग महिला बलिया बाई यदुवंशी को खोजने में सफलता पा ली। 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश नर्मदा के तपोवन घाट बाबरी के पास मिली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की लाश क्षत-विक्षप्त स्थिति में मिली है। पुलिस अब आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा भी है कि जल्द ही आरोपियोें को ढूंढ लिया जाएगा। पुलिस को शक है कि बुजुर्ग महिला को घर से अपहृत करके उसके गले, पैर एवं हाथ में से जेबर निकालकर नर्मदा नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस बुजुर्ग महिला की लगातार तलाश में जुटी रही।
गौरतलब है कि रेहटी तहसील के ग्राम दिगबाड़ से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बलिया बाई यदुवंशी अचानक गायब हो गई थी। सुबह जब परिजनों ने उनके बिस्तर पर जाकर देखा तोे वे गायब थीं। इसके बाद इधर-उधर खोजा, लेकिन जब नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गर्जुर, थाना प्रभारी रेहटी गोपिंद्र सिंह राजपूत टीम के साथ पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस ने हर पहलू पर गहन छानबीन की। इसके बाद तकनीकी की मदद से पुलिस बुजुर्ग महिला का शव खोजने में तो सफल रही, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
महिला के गले में थी सोने की चैन-
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनकी अम्मा के गले में सोने की माला, हाथों एवं पैरों में चांदी की कड़ियां थीं। सीसीटीव्ही फुटेज में तीन लोग बोरे में भरकर ले जातेे हुए दिखाई भी दिए थे। पुलिस अब इन बिंदुओं को लेकर आरोपियोें तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।